पीएम मोदी बोले - हर भारतवासी के दिल में अटलजी के लिए एक खास स्थान, कोरोना से हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पीएम मोदी बोले - हर भारतवासी के दिल में अटलजी के लिए एक खास स्थान, कोरोना से हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर यानी रविवार को साल के अंतिम मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में 2022 में भारत को मिली उपलब्धियों को बताया। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी और क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जीसस क्राइस्ट की शिक्षाओं को याद करने का दिन है। चीन में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए PM मोदी ने देशवासियों से महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी को मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि 2022 में भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी मिली। साल 2023 में हमें G-20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है, इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाना है।



प्रधानमंत्री मोदी ने आस्था के लेटर का किया जिक्र



प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को याद किया। उन्होंने कहा कि अटलजी एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है। PM ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे कोलकाता से आस्था नाम की लड़की का एक लेटर मिला। इसमें उन्होंने हाल की अपनी दिल्ली यात्रा का जिक्र किया है। वे लिखती हैं कि इस दौरान उन्होंने पीएम म्यूजियम देखने के लिए समय निकाला। इस म्यूजियम में उन्हें अटल जी की गैलरी खूब पसंद आई।



ये भी पढ़ें... 






2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है लक्ष्य 



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत को 2025 तक टी.बी. मुक्त करने के लिए भी काम कर रहे हैं। बीते दिनों जब टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू हुआ, तो हजारों लोग मरीजों की मदद के लिए आगे आए। इससे पहले हमने भारत से स्मॉलपॉक्स, पोलियो जैसी बीमारियों को खत्म करके दिखाया है। 



इस साल भी मनाया जाएगा अमृत महोत्सव 



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव अभी अगले साल भी ऐसे ही चलेगा। अमृतकाल की नींव को और मजबूत करेगा। ये ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का विस्तार है। देश के लोगों ने एकता और एकजुटता को सेलिब्रेट करने के लिए भी कई शानदार आयोजन किए। गुजरात के माधवपुर मेला हो या फिर काशी-तमिल संगमम् हो, इन पर्वों में भी एकता के कई रंग दिखे।  इस साल 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी भेजी थी।



95वें ऐपिसोड में राष्ट्रपिता का भजन किया था प्ले 



मन की बात के 95वें ऐपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने G-20, भारत की स्पेस सेक्टर में जगह, दुनिया में बढ़ती भारतीय संगीत की लोकप्रियता सहित कई मुद्दों पर बात की थी। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भजन भी प्ले किया गया था। उन्होंने कहा था कि हम बहुत तेजी से इस कार्यक्रम के शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। यह कार्यक्रम मेरे लिए 130 करोड़ देशवासियों से जुड़ने का एक और माध्यम है। हर एपिसोड से पहले, गांव-शहरों से आए ढ़ेर सारे पत्रों को पढ़ना, बच्चों से लेकर बुजुर्गों के ऑडियो मैसेज को सुनना, ये मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव की तरह होता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi पीएम मोदी की अपील PM Modi Appeal 2022 की आखिरी मन की बात Last Mann Ki Baat of 2022 मन की बात MANN KI BAAT